रूपर्ट मर्डोक दुनिया के सबसे बड़े मीडिया हाउस के मालिक हैं.

ऑस्ट्रेलिया में जन्मे अरबपति कारोबारी ने 66 साल की पूर्व पुलिसकर्मी एन लेस्ली स्मिथ (Ann Lesley Smith) से अपनी सगाई की घोषणा की है.

रूपर्ट मर्डोक ने सेंट पैट्रिक डे पर स्मिथ को प्रपोज किया था.

फोर्ब्स के अनुसार, न्यूज कॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ मर्डोक के पास लगभग 17 बिलियन डॉलर (8 हजार करोड़) की संपत्ति हैं.

रूपर्ट मर्डोक, जिसे शादी करने वाले हैं वो 14 साल से विधवा है.

पिछले साल रूपर्ट मर्डोक अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हो गए थे.

मर्डोक इसे पहले ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर, स्कॉटलैंड में जन्मीं पत्रकार अन्ना मान और चीनी मूल की आंत्रप्रेन्योर वेंडी डेंग से शादी कर चुके हैं.