जानें कौन हैं वेब सीरीज फर्जी की हीरोइन काव्या थापर?
शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी हाल ही में रिलीज हुई है
शाहिद कपूर की एक्टिंग के अलावा सीरीज में नजर आईं एक्ट्रेस भी चर्चा में हैं
सीरीज में काव्या शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड अनन्या के रोल में दिखी थीं
काव्या तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं
काव्या ने 2018 में Ee Maya Peremito फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था
1995 में मुंबई में जन्मी काव्या ने अपनी स्कूलिंग भी वहीं से पूरी की है
बॉम्बे के ठाकुर कॉलेज से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन किया है
काव्या कई विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं
सोशल मीडिया एक्टिव काव्या खूबसूरती में दूसरी एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं