सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजस्थान में राजपूतों के नेता बनकर उभरे थे



खासकर युवाओं के बीच वो ज्यादा मशहूर थे



वह लंबे समय तक करणी सेना से जुड़े रहे



बाद में करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी से मतभेद हो गया



गोगामेड़ी ने आगे चलकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम का संगठन बना लिया



सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2015 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया



2013 में हनुमानगढ़ की भादरा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा



साल 2018 में गोगामेड़ी ने बीजेपी से टिकट भी मांगी थी लेकिन नहीं मिला



फिल्म 'पद्मावत' के विरोध के दौरान चर्चा में आए



5 दिसंबर 2023 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई