रावण एक शक्तिशाली मायावी राक्षस था आपने ध्यान दिया कि रावण के सिंहासन के पास एक व्यक्ति पड़ा होता है? रावण के चरणों के नीचे दबे यह शख्स कौन है? यह न्याय के देवता शनि हैं ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को शक्तिशाली ग्रह माना गया है पौराणिक कथा के अनुसार एक बार रावण अपने पुत्र की कुंडली बना रहा था उसने सभी ग्रहों की स्थिति अपने हिसाब से बदल दी थी लेकिन केवल शनि देव बार-बार अपना स्थान बदल रहे थे इससे रावण के बेटे के जीवन में बड़ी मुश्किलें आई तब रावण ने शनि को अपने वश में कर लिया था