1. एक पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं एरिका रॉबिन 2. हाल ही में मिस यूनिवर्स पाकिस्तान बनीं है एरिका 3. एरिका की उम्र 24 साल और उनका धर्म है ईसाई 4. मिस यूनिवर्स' प्रतियोगिता में शामिल होने वाली हैं एरिका 5. 72 साल में पहली बार हिस्सा लेगा पाकिस्तान 6. साल के अंत में सल्वाडोर में होगा इसका फाइनल 7. आलोचकों ने कहा मुस्लिम औरतें ऐसी प्रतियोगिताओं में नहीं ले सकतीं हिस्सा 8. एरिका बदलना चाहती हैं आलोचकों की मानसिकता 9. वो कहती हैं कि इन लोगों को पुरुषों की प्रतियोगिता से नहीं है कोई समस्या 10. फिर महिलाओं की उपलब्धि से क्या है परेशानी?