इन दिनों कई एक्ट्रेस के साथ एक मिस्ट्री मैन नजर आ रहा है अक्सर सारा अली खान, जाह्नवी और न्यासा के साथ उन्हें स्पॉट किया जा रहा है ये कोई स्टार किड नहीं है, फिर भी सेलेब्स और स्टार किड्स के साथ स्पॉट किया जाता है हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये मिस्ट्री मैन है कौन ? इस मिस्ट्री बॉय का नाम है ओरहान अवात्रामणि इन दिनों ओरहान अवात्रामणि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं ओरहान कई फैशन शो में नजर आ चुके हैं, हमेशा आगे वाली सीट पर बैठते हैं इंस्टा पर ओरहान की ज्यादार तस्वीरें सेलेब्स और बच्चों के साथ हैं ओरहान के सोशल मीडिया पर 233 हजार फॉलोअर्स हैं वह इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं