दुनिया में बड़े-बड़े देश हैं जिसकी आबादी करोड़ों में है

इसके बारे में हर किसी को पता होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे छोटा देश कौन सा है

आइए बताते हैं सबसे छोटे देशों के बारे में क्या है आबादी

सबसे पहले आता है वैटिकन सिटी इसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है

इस देश की आबादी करीब 800 है

दूसरे नंबर पर मोनैको आता है   जो 2.02 वर्ग किलोमीटर फैला हुआ है

यह देश समुद्र किनारे बसा हुआ है और इसकी आबादी लगभग 38,499 है

तीसरे पर नौरु देश आता है और इसका क्षेत्रफल 21.3 वर्ग किलोमीटर है

तुवालु चौथा सबसे छोटा देश है और ये 26 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है