यहूदी धर्म दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक है यहूदी धर्म के अधिकतर लोग इजरायल मे रहते हैं यहूदी धर्म की शुरूआत पैगंबर अब्राहम ने की थी अब्राहम को ईसाई और मुस्लिम भी ईश्वर का दूत कहते हैं यहूदी धर्म की आबादी दुनिया में बहुत कम है इजरायल यहूदियों का एकमात्र देश है यहूदी धर्म के लोग अपने धर्म का पालन सख्ती के साथ करते हैं अब्राहम के बेटे का नाम आईजैक था एक पोते का नाम याकूब (जैकब) था याकूब का दूसरा नाम इजरायल था