यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर विवादों में हैं नेहा पर उनके गाने के जरिए नफरत फ़ैलाने के आरोप लगे हैं हाल ही में सिंगर ने यूपी में का बा सीजन 2 रिलीज किया इसके बाद से बवाल खड़ा हो गया है नेहा का जन्म बिहार के कैमूर जिले में हुआ था बीते साल यूपी में का बा गाने से वह सुर्ख़ियों में आईं थी इससे पहले वह बिहार में का गाना गाया था नेहा ने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2018 से की नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं इंस्टाग्राम पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं इसके अलावा नेहा का जलवा यूट्यूब पर है अपने गानों के जरिए नेहा बेरोजगारी, राजनीति जैसे मुद्दों को उठाती हैं