कुतुबुद्दीन ऐबक ने दिल्ली सल्तनत की नींव रखी थी

वह गुलाम वंश का पहला सुल्तान था

उसकी ताजपोशी लाहौर में हुई थी

उसने 1199 में पहली मंजिल तक कुतुब मीनार की नींव रखी थी

बाद उसके उत्तराधिकारी और दामाद शम्सुद्दीन इल्तुमिश ने आगे का काम करवाया

उसने 1211-36 तक इसमें तीन और मंजिलें जोड़ी

मीनार के विभिन्न स्थानों पर अरबी अक्षरों में कुरान की आयत लिखी गई है

ये साउथ दिल्ली के महरौली में स्थित है

इसकी ऊंचाई करीब 238 फीच है

कुतुब मीनार में 379 सीढ़ियां हैं

1993 में कुतुब मीनार को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया गया था