मक्का मुस्लिमों के लिए पवित्र स्थल है, जहां हर साल लाखों मुसलमान हज के लिए जाते हैं और काले रंग की आकृति के चारों ओर चक्कर लगाते हैं.
ABP Live

मक्का मुस्लिमों के लिए पवित्र स्थल है, जहां हर साल लाखों मुसलमान हज के लिए जाते हैं और काले रंग की आकृति के चारों ओर चक्कर लगाते हैं.



इस आकृति को काबा कहते हैं. दुनियाभर के सभी मुसलमान चाहें वह कहीं भी हो हमेशा काबा की तरफ मुंह करके ही नमाज पढ़ते हैं.
ABP Live

इस आकृति को काबा कहते हैं. दुनियाभर के सभी मुसलमान चाहें वह कहीं भी हो हमेशा काबा की तरफ मुंह करके ही नमाज पढ़ते हैं.



काबा अल हरम मस्जिद के अंदर बना है. आइए आज काबा को लेकर कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट्स जान लेते हैं
ABP Live

काबा अल हरम मस्जिद के अंदर बना है. आइए आज काबा को लेकर कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट्स जान लेते हैं



काबा को हजरत इब्राहिम ने बनवाया था. जिस वक्त इसका निर्माण किया गया, उस समय इस पर न तो दरवाजे थे और न ही छत
ABP Live

काबा को हजरत इब्राहिम ने बनवाया था. जिस वक्त इसका निर्माण किया गया, उस समय इस पर न तो दरवाजे थे और न ही छत



ABP Live

इतिहासकारों के मुताबिक, काबा सिर्फ दीवारों से बना हुआ था



ABP Live

काबा को कवर करने वाला पहला व्यक्ति राजा तूबा था



ABP Live

काबा में दरवाजों का निर्माण राजा तूबा ने करवाया था. यह पैगंबर मोहम्मद से भी पहले का समय था



ABP Live

इस बात की पुष्टी अल अरजकी ने 'किताब अखबार मक्का' में की है



ABP Live

तूबा द्वारा बनवाया गया दरवाजा लकड़ी का था, जो इस्लाम से पहले और प्रारंभिक इस्लामिक युग तक ऐसा ही रहा



ABP Live

इतिहासकारों की मानें तो 64AH में लकड़ी के दरवाजे को अब्द अल्लाह इब्न अल-जुबैर ने 11 हाथ लंबे दरवाजे में तब्दील करवा दिया था