दुनिया में मुस्लिमों का सबसे पवित्र स्थल काबा है दुनियाभर की मस्जिदें उसी दिशा में रहती है क्या आपको पता है मक्का में काबा किसने बनवाया है? इस्लाम के जानकार मुफ्ती तारिक मसूद ने इसे लेकर जानकारी दी एक समय मक्का का जमीन आबाद नहीं था मान्यता है कि अल्लाह ने इब्राहिम और उनके बेटे इस्माइल को फिलिस्तीन से मक्का पहुंचने का हुक्म दिया इब्राहिम ने अपने समय में काबा बनवाया यह मक्का के मस्जिद-अल-हरम के बीचो-बीच स्थित है पूरी दुनिया के मुसलमान काबा की ओर मुंह करके नमाज अता करते हैं तीर्थयात्रा के दौरान मुस्लिम यहां काबे के सात चक्कर लगाते हैं