पाकिस्तान में आजादी से पहले हिंदुओं की संख्या काफी थी बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारी संख्या में हिंदू भारत चले आए इसके बाद भी कुछ हिंदू राजा और हिंदू लोग वहीं रहना पसंद किए इन्हीं में से एक थे पाकिस्तान के उमरकोट के हिंदू राजा राणा चंद्र सिंह इन्हों ने ही 1990 में पाकिस्तान हिंदू पार्टी बनाई थी पाकिस्तान में एक जिला है अमरकोट जिसे अब उमरकोट कर दिया गया है राणा चंद्र सिंह वहां के राजा हुआ करते थे हालांकि इस पार्टी का जोर पाकिस्तान में ज्यादा दिखा नहीं क्योंकि इन्हें पाकिस्तान के सभी हिंदुओं का समर्थन नहीं मिला ये पार्टी जितनी जोर-शोर से बनी थी उतनी ही जोर-शोर से खत्म हो गई