क्या कोई आदमी मरने के बाद भी पैसा कमा सकता है? पहले ऐसा संभव नहीं था, पर अब ऐसा हो रहा है मैगजीन फोर्ब्स ने ऐसे आर्टिस्ट और सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है जो मरने के बाद भी कमाई कर रहे हैं इस सूची में कई नामी कलाकार शामिल हैं इनमें माइकल जैक्सन और एल्विस प्रेस्ली समेत 13 सेलिब्रिटी हैं इन 13 सेलिब्रिटीज की कमाई 39 अरब से भी ज्यादा आंकी गई है इस लिस्ट में 2 महिला आर्टिस्ट भी हैं एक्ट्रेस मैरिलिन मुनरो ने लाइसेंसिंग और मर्चेंन्डाइजिंग से 83 करोड़ कमाए मेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस व्हिटनी ह्यूस्टन की कमाई 2.4 अरब रही