कई लोग दुनिया के 7 अजूबों के नाम को तो जानते हैं मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि इनका चुनाव कैसे हुआ था दुनिया के नए 7 अजूबों का विचार 2000 में आया था इसके लिए एक फाउंडेशन भी बनाई गई इसका नाम New 7 Wonders Foundation (N7W) रखा गया इन्होंने करीब 200 धरोहरों की एक सूची बनाई अजूबों का चयन लोकप्रियता के आधार पर हुआ इनकी वेब साईट पर लाखों लोगों ने वोट किया था परिणामों की घोषणा साल 2007 में हुई दुनिया के 7 अजूबों में ताजमहल का नाम भी शुमार है