पहले के मुकाबले मशरूम खाने का चलन बढ़ा है आज मशरूम काफी लोगों के लिए पसंदीदा चीजों में है मशरूम काफी पौष्टिक तत्वों से भरपूर होती है इसका अधिक सेवन आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है ऐसे में मशरूम कई लोगों को नहीं खाना चाहिए पेट से जुड़ी समस्याएं हो तो मशरूम नहीं खाना चाहिए जिन लोगों को स्किन एलर्जी हो वह मशरूम ना खाए जो लोग अक्सर थका हुआ महसूस करते वह मशरूम ना खाए प्रेग्रेंसी के दौरान मशरूम अवॉइड करें किडनी रोग में ना खाएं मशरूम.