ताजमहल बनाने में खर्च हुए 50 लाख रुपये किसने दिए?



दुनिया के 7 अजूबों में से एक है मोहब्बत की निशानी 'ताजमहल'



ताजमहल की खूबसूरती का दीदार करने दुनियाभर से आते हैं टूरिस्ट



शाहजहां ने 17वीं सदी में बेगम मुमताज की याद में करवाया था निर्माण



तब ताजमहल बनने में 50 लाख रुपये का आया था खर्चा



शाहजहां के समय के इतिहासकार अब्दुल हमीद लाहौरी ने आंकी ये कीमत



इतिहासकारों का मानना है ये कीमत सिर्फ मजदूरों को दी गई



ताजमहल बनाने में लगने वाले सामान की कीमत इसमें शामिल नहीं



बाद में कुछ इतिहासकारों ने ताजमहल बनने की कीमत 4 करोड़ भी आंकी



निर्माण का सारा खर्चा सरकारी खजाने और आगरा प्रांत के खजाने से दिया गया