धूम्रपान के लिए लोग सिगरेट या बीड़ी का इस्तेमाल करते हैं

सिगरेट पीने से बहुत सारी गंभीर बीमारियां होती हैं

लेकिन लोग सिगरेट पीना नहीं छोड़ते हैं

बहुत कम लोगों को पता होगा कि सिगरेट का अविष्कार किसने किया था

जॉर्डन गुडमैन के मुताबिक, सिगरेट का अविष्कार जेम्स बुकानन ड्यूक ने किया था

जेम्स बुकानन अमेरिका के रहने वाले थे

उन्होंने ही सिगरेट की मार्केटिंग की थी

जेम्स बुकानन ने 24 साल की उम्र में 1880 में सिगरेट का कारोबार शुरू किया था

उन्होंने ड्यूक ऑफ डरहम नामक सिगरेट बनाई थी

ड्यूक द्वारा बनाई गई सिगरेट के दोनों कोने मोड़कर सील किए गए थे