कौन थी मुगल सल्तनत की पहली सबसे शक्तिशाली औरत



शेरशाह सूरी से हारने के बाद हुमायूं साम्राज्य को हासिल करने आए थे हिंदुस्तान



हुमायूं माहम अंगा को लाए थे साथ



अकबर की देखभाल करती थीं माहम अंगा



हुमायूं की मौत के बाद बैरम खां ने 14 साल की उम्र में अकबर को बनाया था बादशाह



बैरम खां और माहम अंगा के बीच रहता था छत्तीस का आंकड़ा



अकबर के बहाने किसी तरह मुगल साम्राज्य पर हावी होना चाहती थीं माहम अंगा



1561 में अफगानों के एक समूह के जरिए गुजरात यात्रा के दौरान बैरम खां की कर दी गई थी हत्या



बैरम खां की मौत के बाद माहम अंगा का बढ़ने लगा था दायरा



माहम ने अकबर के दरबार से जुड़े मामलों में सीधा दखल देना शुरू कर दिया था



ऐसे माहम अंगा बन गईं मुगल सल्तनत की पहली सबसे शक्तिशाली औरत