क्या आप जानतें हैं कि हिंदुस्तान में पहला और आखिरी मुगल शासक कौन था?



भारत में पहली बार बाबर ने मुगल साम्राज्य को स्थापित किया और पहला मुगल शासक बना.



वह उज्बेकिस्तान से हिंदुस्तान आया था. उसका जन्म 1483 को हुआ था. वह चंगेज खान और तैमूर लंग के वंश का था.



साल 1519 से 1524 के बीच भारत के कई इलाके जीतने के बाद बाबर ने पूरे हिंदूस्तान पर राज करने का इरादा बना लिया.



इसके बाद वह दिल्ली की तरफ बढ़ा और साल 1526 तक दिल्ली और आगरा को अपने कब्जे में कर लिया.



स्वास्थ्य खराब रहने की वजह से दिसंबर साल 1530 में लाहौर के नजदीक बाबर की मौत हो गई. तब लाहौर हिंदुस्तान में ही था.



बाबर की मृत्यु के बाद उसके बेटे हुमायूं ने कई संघर्षों के बाद हिंदुस्तान के कई राज्यों पर राज किया.



हुमायूं की मौत के कुछ महीनों के अंदर एक हिंदू मंत्री हेमू विक्रमादित्य ने मुगलों से दिल्ली के साथ कई महत्वपूर्ण शहर छीन लिए.



हुमांयू के बेटे अकबर के समय में पानीपत की लड़ाई में हेमू विक्रमादित्य की मौत हुई और मुगलों ने हारे हुए शहरों पर कब्जा जमा लिया. फिर जहांगीर, शाहजहां, औरंगजेब और बहादुर शाह जफर तक कई पीढ़ियों ने राज किया.



औरंगजेब का उत्तराधिकारी बहादुर शाह जफर था. साल 1837 से 1857 तक शासन करने के बाद जफर शाह ने पद से इस्ताफा दे दिया, जिसके बाद मुगल साम्राज्य का शासन समाप्त हो गया.