दिल्ली सल्तनत की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी

जिसे गुलाम वंश का संस्थापक भी कहा जाता है

गुलाम वंश को मामलुक वंश के नाम से जाना जाता है

1210 में पोलो खेलते समय उसकी मृत्यु हो गई थी

उसका उत्तराधिकारी इल्तुतमिश था जो ऐबक का दामाद था

जो ऐबक के मृत्यु के बाद दिल्ली सल्तनत का बाग डोर संभाला

इल्तुतमिश ने 1210-36 तक शासन किया

उसके शासनकाल में दिल्ली सल्तनत की सीमाएं सिंधु तक पहुंच गईं

इल्तुतमिश अपने बाद गद्दी पर अपनी बेटी रजिया को बैठाने का निर्णय किया

इस तरह रजिया सुल्तान ने भारत पर 1236-39 तक शासन किया था