इंसान को तो आपने फांसी की सजा होते हुए सुना होगा

लेकिन 1916 में एक हाथी को भी फांसी की सजा हुई थी

हाथी को फांसी की सजा क्रेन पर लटका कर दी गई थी

मैरी नाम का ये हाथी सर्कस में काम करता था

इस सर्कस को चार्ली स्पार्क नाम का व्यक्ति चलाता था

किसी कारणवश इस मालिक ने ये सर्कस छोड दिया था

नए महावत को हाथी सही से जानता नहीं था

नया महावत एक कार्यक्रम के दौरान हाथी को कंट्रोल नहीं कर पाया

इस कार्यक्रम में हाथी ने नए महावत को पैर रखकर मार दिया था

जिसकी सजा हाथी को फांसी पर लटका कर दी गई थी