मुगल साम्राज्य 1526 में शुरू हुआ मुगल वंश के संस्थापक का नाम बाबर था बाबर का जन्म 24 फरवरी 1483 को फरगना में हुआ था यह तैमूर और चंगेज खान का वंशज था बाबर 1507 में कन्धार को जीत कर बादशाह की उपाधि धारण की उसने 1519 से 1526 तक भारत पर 5 बार आक्रमण किया बाबर ने 1526 में पानीपत के प्रथम युद्ध में दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को हरा दिया इसके साथ ही उसने भारत में मुगल वंश की स्थापना की ऐसे में वह मुगल वंश का पहला बादशाह बना बाबर दुनिया का पहला शासक था जिसने अपनी आत्मकथा बाबरनामा लिखी बाबर ने भारत पर 1526 से 1530 शासन किया था 48 साल में 27 सितंबर 1530 को बाबर की मृत्यु आगरा में हो गई