हेमू विक्रमादित्य 16वीं शताब्दी में दिल्ली की गद्दी पर बैठा

हेमू दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला आखिरी हिंदू शासक था

उसको भारत के नेपोलियन के नाम से जाना जाता है

दिल्ली के लिए उसने अकबर की सेना को हरा दिया

हेमू ने एक दिन की लंबी लड़ाई के बाद दिल्ली पर कब्जा जमाने में कामयाब हुआ

हेमू दिल्ली की गद्दी पर मुश्किल से एक महीने तक शासन किया

उसने 7 अक्टूबर 1556 से 5 नवंबर 1556 तक दिल्ली पर राज किया

पानीपत के दूसरे युद्ध में मुगल सेना ने हेमू को हरा दिया

इस युद्ध के बाद मुगलों ने दिल्ली पर वर्चस्व जमा लिया

इस तरह अगले तीन सौ वर्षों तक सत्ता मुगलों के पास रही