बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक राजा दाहिर 8वीं सदी में सिंध के शासक थे

वो राजा चच के सबसे छोटे बेटे थे

राजा दाहिर ब्राह्मण वंश के आखिरी शासक थे

राजा दाहिर एक इंसाफ पसंद राजा थे

उनके दौर में तीन तरह की अदालतें थीं

जिन्हें कोलास, सरपनास और गनास कहा जाता था

बड़े केस राजा के पास जाते थे

8वीं सदी में बगदाद के गवर्नर  हुज्जाज बिन यूसुफ ने राजा दाहिर के साम्राज्य पर हमला करने का आदेश दिया

यूसुफ के भतीजे और सिपहसाराल मोहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर हमला किया

दोनों ने राजा दाहिर को शिकस्त दी और यहां अपनी हुकूमत कायम की