शाहजहां दुनिया की सबसे अमीर सल्तनत का बादशाह था

उन्होंने अपने शासनकाल में पूर्वजों से भी ज्यादा पैसा जमा किया था

साथ ही उन्होंने उतना ही पैसा उड़ाया भी था

शाहजहां के शासनकाल को स्वर्ण युग कहा जाता है

हालांकि, इस दौरान पूरी सल्तनत भी कंगाल हो गई थी

मुगल साम्राज्य के युग को बर्बाद करने का श्रेय भी शाहजहां को दिया गया

इतिहास के अनुसार शाहजहां को कई बुरी आदतों की लत थी

इन्हीं कारणों से ऐसा दौर आया की शाही खजाना बिल्कुल खाली हो गया था

शाहजहां को वास्तुकला का काफी शौक था

इसलिए उन्होंने ताजमहल, जामा मस्जिद आदि का निर्माण कराया था.