आज दुनिया के अरबपतियों की संपत्ति मिलियन डॉलर के करीब है 1300 के दशक में एक ऐसा मुस्लिम बादशाह था जिसकी संपत्ति आज के अरबपतियों के कई गुणा ज्यादा थी इतिहास के सबसे अमीर बादशाह का नाम मनसा मूसा है वह पश्चिमी अफ्रीकी देश टिम्बकटू के राजा था उस समय उसकी हुकूमत माली पर थी उसका जन्म 1280 में हुआ था उसके पास दुनिया का आधा सोना हुआ करता था रिपोर्ट के मुताबिक उसके पास करीब 40 हजार मिलियन अमरीकी डॉलर (ढाई लाख करोड़) धन था मनसा मूसा के सवारी के आस-पास 500 लोगों का काफिला चलता था उन सभी के पास सोने की छड़ी हुआ करती थी