हिंदू धर्म में हर घर में हनुमान चालीसा का पाठ होता है.



बड़ी संख्या में हिंदू इसका रोज पाठ भी करते हैं.



गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान चालीसा की रचना की थी.



इस वर्ष गोस्वामी तुलसीदास जयंती 4 अगस्त को मनाई जाएगी.



तुलसीदास जी ने 966 दिनों में रामचरित मानस, हनुमान चालीसा लिखा था.



इसीलिए सावन महीने के शुक्ल पक्ष की सातवीं तिथि पर गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाते हैं.



इस साल गुरुवार, 4 अगस्त तुलसीदास जयंती है.



गोस्वामी तुलसीदासजी का जन्म संवत् 1554 में हुआ था.



तुलसीदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर गांव में हुआ था.