शाहजहां मुगल वंश का 5वां बादशाह था नजर खान की दोस्ती शाहजहां के बड़े बेटे दारा शिकोह से थी नजर खान महल में काम करने वाला एक फारसी शख्स था जो शाहजहां की बेटी जहांआरा से प्रेम करता था इतिहास में शाहजहां की बड़ी बेटी को सबसे अमीर शहजादी का खिताब दिया गया है औरंगजेब के मामा शाइस्त खान नजर खान को बेहद पसंद करते थे उन्होंने दोनों का रिश्ता लेकर शाहजहां के पास गए शाहजहां को ये बात पसंद नहीं आई इस बात को लेकर शाहजहां ने नजर खान को दरबार में बुलाया और पान खिलाया नजर खान खुश होकर पान खा लिया, वह इस बात से बेखबर था कि पान में जहर है जैसे ही वह अपने घर गया वहां उसकी मौत हो गई