दिल्ली वालों की लिए खान मार्केट का महत्व अलग ही लेवल का है पूरी दिल्ली में इस मार्केट का जलवा है दूर-दूर से लोग यहां शॉपिंग करने और लजीज खानों का लुत्फ उठाने आते हैं इसे दुनिया की सबसे महंगी मार्केट्स के लिए जाना जाता है आखिर किसके नाम पर पड़ा दिल्ली के खान मार्केट का नाम? खान मार्केट 1951 में सेंट्रल दिल्ली में U आकार की भूमि पर बसाई गई थी इस मार्केट का नाम स्वतंत्रता सेनानी, अब्दुल गफार खान के भाई अब्दुल जब्बार खान के नाम पर रखा गया इस मार्केट का ये नाम बंटवारे के बाद भारत आकर बसे अप्रवासियों ने दिया था बताया जाता है, अब्दुल जब्बार लाखों हिंदुओं को पाकिस्तान से सुरक्षित निकाल कर भारत लाए थे ये अप्रवासी पाकिस्तान के नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर प्रांत से आकर बसे थे.