वर्ल्डकप के दौरान आपने कई खिलाडियों के हाथ में एक काले रंग का बैंड जैसा कुछ देखा होगा



हमने एक लेख के माध्यम से आपको इस विषय में डिटेल में बताया था कि ये क्या है



जिन्हें नहीं पता कि ये क्या था तो दरअसल, ये Whoop कंपनी का फिटनेस बैंड है जो खासकर एथलीट यूज करते हैं



विराट कोहली, सिराज, सूर्यकुमार यादव समेत इसे कई खिलाडियों ने वर्ल्डकप में पहना था



WHOOP ब्रांड अगले साल भारत आ रहा है और आप सभी इस बैंड को आर्डर कर पाएंगे



एक इंटरव्यू में कंपनी के सीईओ Will Ahmed ने ये कंफर्म किया है



इस फिटनेस बैंड की कीमत 300 डॉलर (लगभग 25,000) रुपये है और इसका सालाना सब्सक्रिप्शन 20,000 रुपये का है



ये फिटनेस बैंड 40 देशों और 28 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है



ये बैंड बिना किसी स्क्रीन के आता है और सारी जानकारी आपको इसके ऐप में मिलती है



Whoop फिटनेस बैंड को कलाई पर पहने हुए भी चार्ज किया जा सकता है