राजस्थान में मौजूद भानगढ़ का किला भूतिया स्थल के नाम से मशहूर है माना जाता है कि यहां बुरी शक्तियों, भूतों और आत्माओं का कब्जा है ये किला अलवर जिले की अरावली की पहाड़ियों में मौजूद है यह किला आमेर के राजा भगवत दास ने अपने छोटे बेटे माधो सिंह प्रथम के लिए 1573 में बनवाया था कहानी है कि किले की परछाई गांव में एक तपस्वी के घर पर पड़ गई थी जिसकी वजह से तपस्वी ने किले पर श्राप दे दिया जिसकी वजह से ये शापित किला पूरी तरह से बर्बाद हो गया किला सुबह के 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुला रहता है कहा जाता है कि जो भी रात में किले में प्रवेश करता है, वो सुबह वापस नहीं लौटता