आवाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए माध्यम की जरूरत होती है

माध्यम ठोस, द्रव या गैस की तरह होता है

हमारी आवाज को एक-दूसरे को सुनने के लिए गैसीय माध्यम की जरूरत होती है

जहां गैस उपलब्ध नहीं होता है वहां आवाज सुनाई नहीं दे सकती है

जैसे चांद पर गैस उपलब्ध नहीं है

इसलिए चांद पर आवाज सुनाई नहीं देती है

चूंकि हवा हमारी आवाज को एस जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का माध्यम है

ऐसे में चांद पर हवा और गैसीय माध्यम के अभाव के कारण हमारी आवाजें एक जगह से दूसरी जगह नहीं पहुंच पाती है

यही कारण है कि हम चांद पर आवाज नहीं सुन पाते हैं

आवाज सुनने के लिए चांद पर माध्यम होना जरूरी है