आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 का है आमिर खान किसी भी अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं बनते हैं फक्शंस में शामिल होना आमिर खान जरूरी नहीं समझते हैं आमिर खान का कहना है कि उनकी फिल्में दर्शकों के दिलों में हमेशा बनी रहनी चाहिए आमिर खान ने अवार्ड फंक्शन को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया 1995 की मूवी रंगीला के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड न मिलने पर आमिर खान बहुत देखी हुए थे हालांकि आमिर खान की मूवी लगान जब ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी तब आमिर खान शामिल हुए थे लेजेंड लता मंगेशकर की उपस्तिथि में आमिर खान को दंगल के लिए विशेष पुरस्कार अवॉर्ड मिला था आमिर खान बहुत ही सिलेक्टेड फिल्में करते हैं एक्टिंग में आमिर खान का वाकई कोई जवाब नहीं है