बच्चा के एक या डेढ़ साल होने पर दांत आने शुरू हो जाते हैं इन्हें दूध के दांत भी कहा जाता है ये दांत पांच या सात साल तक टूटने लगते हैं जिसके बाद इनकी जगह नए और मजबूत दांत आते हैं हालांकि बुढ़ापा आते ही फिर से दांत झड़ने लगते हैं लेकिन इस बार फिर से दांत नहीं आते आखिर इंसान के मुंह में सिर्फ दो ही बार दांत क्यों उगते हैं? वैज्ञानिक दांतों को तीसरी बार उगाने पर शोध कर रहे हैं लेकिन अभी तक यह मुमकिन नहीं हो पाया दूध के दांत के बाद इंसान फिर से दांत उगाने की अपनी क्षमता को खो देता है