कुछ लोगों के कपड़े देखकर उनके रोजगार का पता चल जाता है.

Image Source: Getty Images

ऐसे ही कुछ है वकीलों के काला कोट के साथ.

Image Source: Getty Images

लेकिन आखिर नीले, पीले या सफेद की जगह काले कोट ही क्यों पहने जाते है.

Image Source: Getty Images

 इतिहास के अनुसार वकालत की शुरुआत 1327 में हुई थी.

Image Source: Getty Images

उस वक्त काले कोट की जगह वकील लाल कपड़े और भूरे रंग का गाउन पहना करते थे.

Image Source: Getty Images

वकीलों को आम लोगों से अलग दिखाने के लिए काले रंग के कोट पहनने का प्रस्ताव 1637 में आया था.

Image Source: Getty Images

अंग्रेजी हुकूमत के बाद भारत में काले कोट की व्यवस्था को 1965 में अनिवार्य कर दिया गया. 

Image Source: Getty Images

काला कोट पहनने के पीछे इस बात का भी तर्क दिया जाता है कि यह जल्दी गंदा नहीं होता.

Image Source: Getty Images

इससे न्यायाधीश रोज ड्रेस कोड के कपड़े पहनकर अदालत जा सकते है.

Image Source: Getty Images

काले कोट को अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक भी माना जाता है.

Thanks for Reading. UP NEXT

दुनिया में इस जगह पर हर तरफ दिखते हैं केकड़े ही केकड़े

View next story