ज्यादातर हवाई जहाज का रंग सफेद ही क्यों होता है?

हवाई जहाज बहुत ही संवेदनशील यात्रा साधन है

अगर इसमें थोड़ी सी भी समस्या आती है तो इसके नतीजे बहुत खतरनाक हो सकते हैं

अन्य रंगों की अपेक्षा सफेद रंग में डेंट आसानी से दिखाई दे जाता है

इसलिए हवाई जहाज को सफेद रंग से रंगने का यह भी एक कारण है

सफेद रंग हल्का रंग भी होता है

ऐसे में अन्य रंगों पर इसे तवज्जो दी जाती है

इसके अलावा इसकी विजिबिलिटी भी एक कारण है

सफेद रंग को देखने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती.