एक प्लेन में दो पायलट होते हैं

Main Pilot और Co-Pilot

प्लेन में इन दोनों पायलट को अलग-अलग खाना क्यों परोसा जाता है?

इन दोनों को कभी एक जैसा खाना नहीं दिया जाता है

यहां तक कि खाना भी अलग-अलग जगहों पर बनाया जाता है

हवाई यात्रा के समय यात्रियों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाता है

पायलट को अलग-अलग खाना देने के पीछे भी यही वजह है

यह सब यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया जाता है

ताकि खाने में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई,

तो दोनों पायलटों की तबीयत खराब नहीं होगी

एक पायलट हमेशा प्लेन उड़ाने के लिए स्वस्थ होगा