हवाई जहाज में ज्यादातर लोगों की इच्छा होती है कि उन्हें विंडो सीट मिले कुछ लोग तो विंडो सीटके लिए ज्यादा पैसा देने को तैयार रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी प्लेन की विंडो पर ध्यान दिया है अलग अलग कंपनियों के हवाई जहाज की सीट और रंग अलग होता है लेकिन सभी प्लेन की खिड़कियां हमेशा गोल सी होती हैं इसका संबंध यात्रियों की सुरक्षा से है चौकोर आकार की विंडो ऊंचाई पर हवा का दबाव नहीं झेल पाती है वह जल्दी चटक जाती है वहीं, विंडो के घुमावदार होने की वजह से प्रेशर बट जाता है इसलिए हवाई जहाज में गोल विंडो होती है