भारत में शराब की पूरी बोतल को खंबा कहते है

इसमें 750ml शराब आती है

हालांकि, ज्यादातर देशों में पूरी शराब की बोतल 1 लीटर की होती है

फिर भारत में ऐसा चलन क्यों है?

पहले के जमाने में हर एक बोतल को कारीगर बनाया करते थे

मुंह से हवा छोड़कर बोतल को आकार दिया जाता था

एक आम इंसान 700ml से 800ml तक ही मुंह में हवा भर सकता है

इस वजह से 750ml कांच की बोतल को स्टैंडर्ड साइज मान लिया गया

आज ऐसी तकनीक है जिससे मनचाही साइज की बोतल बन सकती है

लेकिन कंपनी पुराने लुक वाली बोतल को ही रखती हैं