शराब पीना पूरे शरीर के लिए हानिकारक होता है

मगर शराब सबसे ज्यादा लिवर पर क्यों अटैक करती है?

शराब पीने से पेट में मौजूद गैस्ट्रिक एसिड पर बुरा असर पड़ता है

इसका असर सीधे पेट के अंदर की लाइनिंग पर पड़ता है

लिवर मूल रूप से शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर करता है

मगर गैस्ट्रिक एसिड गड़बड़ होने से लिवर अल्कोहल को ही फैट के रूप में जमा करने लगता है

इसकी वजह से पेट भी फूला हुआ नजर आता है

धीरे धीरे इसका असर पेट की फंक्शनिंग पर होता है

दिल पर भी इसका बुरा असर पड़ता है