दुनिया की बड़ी आबादी शराब का सेवन करती है बाजार में शराब बनाने वाली कई कंपनियां हैं इनका स्वाद और कीमत अलग होती है लेकिन ज्यादातर शराब कांच की बोतलों में ही आती है सदियों से शराब को कांच की बोतल में ही बेचा जाता रहा है लेकिन अधिकतर शराब कांच की बोतल में ही क्यों आती है? दरअसल, कांच में स्वाद और गुणवत्ता को बनाए रखने की क्षमता होती है कांच की बोतलें गैर-प्रतिक्रियाशील होती हैं इस वजह से वो शराब के स्वाद को प्रभावित नहीं करती हैं इसके अलावा कांच से ग्राहक के दिमाग में प्रीमियम शराब की भावना पैदा होती है