आप सब ने हवाई जहाज को बेहद करीब से देखा होगा

यह गौर जरूर किया होगा कि हवाई जहाज का रंग ज्यादातर सफेद ही होता है

यह सच में सोचने वाली बात है कि ऐसा क्यों किया जाता है?

दरअसल, सफेद रंग सूरज की रोशनी को लगभग 99 फीसदी तक परिवर्तित कर देता है

इससे हवाई जहाज गर्म नहीं होता है

वहीं, हवाई जहाज का तापमान नियंत्रित रहता है

हवाई जहाज पर सीधा सूरज की किरणें पड़ती हैं

ऐसे में सफेद रंग उसको गर्म होने से बचाता है

सफेद रंग पर डेंट या कोई दरार आसानी से दिखाई पड़ जाते हैं

इससे आसमानी दुर्घटना के होने की संभावना भी कम हो जाती है.