आपने देखा होगा कि अंधेरे में बिल्ली, कुत्ते जैसे जानवरों की आंखें चमकती हैं

लेकिन इसके पीछे का विज्ञान क्या है?

इंसानों की तुलना में जानवरों की आंखों की पुतलियां 50 फीसदी बड़ी होती हैं

उनकी आंखें ऐसी इसलिए हैं ताकि वो शिकार कर सकें या शिकारी से बच सकें

इनकी आंखों के रेटिना के पीछे टेपटम लूसिडम Tissue होता है

ये Tissue इंसानों में नहीं होता

इस Tissue का काम रोशनी को ग्रहण करना और

इसे सिग्नल बनाकर दिमाग को भेजना होता है

जिससे जानवर अंधेरे में इंसानों से बेहतर देख पाते हैं

इस टिशू के कारण ही इनकी आंखें अंधेरे में चमकती हैं