ऐपल के चाहे कितने ही नए आईफोन हो या कोई अन्य डिवाइस हो उनमें एक चीज समान है.

Image Source: Getty Images

सभी के विज्ञापन में डिवाइस की घड़ी हमेशा 9:41 दिखाती है.

Image Source: Getty Images

इसके पीछे का दिमाग भी ऐपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स का ही था.

Image Source: Getty Images

यह बात साल 2007 के पहले आईफोन लॉन्च की है.

Image Source: Getty Images

स्टीव जॉब्स लॉन्च के महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन के दौरान एक चीज चाहते थे.

Image Source: Getty Images

जब प्रोडक्ट के डिस्प्ले को दिखाया जाए तो उस पर सटीक समय नजर आए.

Image Source: Getty Images

इसके बाद उन्होनें स्लाइड को दिखाए जाने का समय केलक्युलेट किया.

Image Source: Getty Images

जवाब में उन्हें 9 बजकर 42 मिनट का समय मिला.

Image Source: Getty Images

तब से लेकर 2010 तक सभी डिवाइस पर 9:42 का समय दिखा.

Image Source: Getty Images

हालांकि, 2010 में पहले आईपैड के लॉन्च में 9:41 समय दिख.