ऐपल के चाहे कितने ही नए आईफोन हो या कोई अन्य डिवाइस हो उनमें एक चीज समान है. सभी के विज्ञापन में डिवाइस की घड़ी हमेशा 9:41 दिखाती है. इसके पीछे का दिमाग भी ऐपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स का ही था. यह बात साल 2007 के पहले आईफोन लॉन्च की है. स्टीव जॉब्स लॉन्च के महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन के दौरान एक चीज चाहते थे. जब प्रोडक्ट के डिस्प्ले को दिखाया जाए तो उस पर सटीक समय नजर आए. इसके बाद उन्होनें स्लाइड को दिखाए जाने का समय केलक्युलेट किया. जवाब में उन्हें 9 बजकर 42 मिनट का समय मिला. तब से लेकर 2010 तक सभी डिवाइस पर 9:42 का समय दिखा. हालांकि, 2010 में पहले आईपैड के लॉन्च में 9:41 समय दिख.