कैश निकालने के लिए एटीएम मशीन का उपयोग किया जाता है

एटीएम मशीन के केबिन में हमेशा एसी लगा होता है

क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं?

एटीएम मशीन ज्यादा उपयोग के वजह से गर्म हो जाती है

क्योकि एटीएम एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है

ऐसे में एटीएम मशीन के गर्म होकर खराब होने की संभावना होती है

जिस कारण तापमान ठंडा रखने के लिए एसी लगाया जाता है

एसी को 24 घंटे चालू रखा जाता है

इसके अलावा एटीएम मशीन के केबिन में लगा एसी

कैश निकालने आने वाले लोगों को राहत भी देता है.