क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज का रंग सफेद ही क्यों होता है

कंपनी कोई भी हो परंतु रंग हमेशा सफेद ही होता है

दरअसल सूर्य से आने वाली गर्म किरणों को सफेद रंग परावर्तित कर देता है

इससे जहाज के अंदर गर्मी नहीं होती और तापमान कंट्रोल रहता है

सफेद रंग पर डेंट और क्रेक आसानी से दिख जाते हैं

जिससे विमानों की चेकिंग करने में आसानी होती है

धूप और बारिश से सफेद रंग जल्दी फीका नहीं पड़ता है

जिससे बार-बार पेंट करने का खर्चा भी बच जाता है

नीले आसमान में पक्षी सफेद रंग को आसानी से देख लेते हैं

जिससे पक्षी के टकराने की घटनाएं कम होती हैं