आपने देखा होगा कि हावाई जहाज सफेद रंग के होते हैं

इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है

सफेद रंग सूरज की रोशनी या उसके ताप को परावर्तित कर देता है

इससे जहाज गर्म नहीं होता है

तापमान नियंत्रित रहता है

हवाई जहाज की छोटी से छोटी टूट-फूट या डेंट का पता होना जरूरी है

जिससे उसे समय रहते ठीक कर लिया जाए

अन्य रंगों की अपेक्षा सफेद रंग आसानी से डेंट दिखाई दे जाता है

इसलिए हवाई जहाज को सफेद रंग से रंगा जाता है.