ब्लेड ऐसी चीज है जो लगभग हर घर में मिल जाता है

ज्यादातर कंपनियों के ब्लेड एक जैसे ही दिखते हैं

सभी कंपनी के ब्लेड के बीच में खाली जगह होती है

इस खाली जगह को छोड़ने के पीछे एक खास वजह होती है

ब्लेड का इस्तेमाल 19वीं सदी के दौरान शुरू गया था

इस डिजाइन को King Camp Gillette कंपनी ने बनाया था

ब्लेड को रेजर पर बोल्ट की मदद से फिट करना पड़ता था

ब्लेड को स्थिर रखने के लिए रेजर में खास डिजाइन बनाया गया

इस डिजाइन पर फिट होने के लिए ब्लेड में भी खास पैटर्न बनाए गए

इससे एक ही ब्लेड का बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता था