आपने अक्सर हाथी दांत की कीमतों के बारे में सुना होगा

आखिर यह इतना महंगा क्यों होता है? यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा

हाथी दांत आभूषण बनाने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं

इससे गले में पहनने के लिए हार,कलाइयों में पहनने के लिए चूड़ियों, बटन जैसे आभूषण बनाए जाते हैं

खासकर संभ्रांत लोगों में यह स्टेटस सिंबल का भी विषय होता है

जिसके वजह से यह महंगा होता है

हाथी दांत से बने आभूषण पुराने समय से ही उपयोग में लाए जाते रहे हैं

हाथी के दांत धार्मिक कारणों और अंधविश्वास के चलते भी मांग में रहते हैं

हाथियों के दांत का कारोबार गैरकानूनी घोषित किया गया है

ऐसा करने पर 'वन्यजीव संरक्षण अधिनियम' की ' धारा 9' के तहत कानूनी कार्यवाही की जाती है